प्रेरणा शाखा ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
- जीडी बगड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की छात्राओं ने किया रक्तदान
- प्रत्येक माह शाखा की ओर से लगाया जायेगा रक्तदान शिविर
गिरिडीह। मारवाड़ी युवा मंच के प्रेरणा शाखा द्वारा गुरुवार को सदर अस्पताल परिसर मे ंसंचालित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जीडी बगड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय एनएस के यूनिट की पदाधिकारी वंदना चौरसिया और प्रशिक्षु स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं द्वारा रक्तदान किया गया। इस क्रम में दीया डालमिया, मीनू वर्मा, विक्रम कुमार, पवन कुमार, प्रयाग कुमार, नीरज सिन्हा, मनोज अग्रवाल सहित अन्य लोगों ने रक्त संग्रह किया।

मौके पर शाखा की पदाधिकारियों ने बताया कि शाखा का उद्देश्य सदर अस्पताल में भर्ती हुई रक्त की कमी को देखते हुए 12 महीने में 12 रक्तदान शिविर लगाने का है। ताकि ब्लड की कमी से किसी की जान ना जाए। शाखा का लक्ष्य प्रत्येक महीना 30 से 35 यूनिट ब्लड संग्रह करने का है। बताया कि यह शिविर शाखा द्वारा जीडी बगेड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के साथ कंबाइंड रूप से लगाया गया था।
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष अर्चना केडिया, सचिव रिया अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पूनम चिरानिया, ब्लड कन्वीनर खुशबू केडिया, कविता राजगढ़िया और तनु खेतान के अलावे ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर सोहेल अंसारी, रमेश यादव का सराहनीय योगदान रहा।