मां ने थाना में आवेदन देकर बेटी की गुमशुदगी की की शिकायत
- 15 दिन से गायब है बेटी लालती देवी
गिरिडीह। तिसरी थाना के खतपोंक गांव के पीड़ित मां सोनी देवी ने पंद्रह दिनों से घर से 22 साल की बेटी लापता होने की शिकायत तिसरी थाना में बुधवार को आवेदन देकर की। आवेदन के अनुसार सोनी देवी के बेटी शादी शुदा है और अठारह माह की बेटी भी है जिसे अपने मायके खतपोंक में बीते 15 अगस्त को छोड़ कर बिना जानकारी के कही चली गई। बेटी लालती देवी की शादी सतगांवा थाना के बैगना गांव में चेतलाल राय से हुई। जिसके बाद दामाद व बेटी खतपोंक में ही रहने लगे थे। फिलहाल दामाद प्रदेश में मजदूरी करता है। मां ने पुलिस से बेटी की तलाश के लिए गुहार लगाई है।
Please follow and like us: