कोरोना संक्रमण को लेकर मोंगिया ग्रीन फांउडेशन के जागरुकता रथ को डीसी ने किया रवाना
गिरिडीहः
ग्रामीणों इलाके में कोरोना संक्रमण के प्रति जागरुकता और बचाव को लेकर गिरिडीह के मोंगिया ग्रीन फांउडेशन के जागरुकता रथ को रवाना किया गया। डीसी राहुल सिन्हा और ग्रीन फांउडेशन के संस्थापक डा. गुणवंत सिंह मोंगिया ने सोमवार को हरी झंडी दिखाकर रथ रवाना किया। रथ रवाना करने के दौरान डीसी ने कहा कि ग्रामीण इलाकों के लोगों को अब मोंगिया ग्रीन फांउडेशन का यही जागरुकता रथ कोरोना संक्रमण के प्रति जागरुक करेंगा। क्योंकि ग्रामीण इलाकों में कोरोना के संक्रमण को रोकना बड़ी चुनौती है। वैसे जागरुकता रथ अब ग्रामीण इलाकों के लोगों को वैक्सीननेशन के प्रति भी जागरुक करेगा। सिर्फ कोरोना के संक्रमण से बचाव के प्रति जागरुकता पैदा करने से कुछ नहीं होगा। बल्कि, ग्रामीणों को टीकाकरण का महत्व भी बताना होगा। इधर ग्रीन फांउडेशन के संस्थाक डा. गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि सरकार, प्रशासन और स्वास्थ विभाग के साथ हर एक की जिम्मेवारी है कि लोगों को कोरोना के कहर से सुरक्षित रखा जाएं। ऐसे में मोंगिया ग्रीन फांउडेशन का यह जागरुकता रथ जिले के हर ग्रामीण इलाके तक पहुंचेगा। और संक्रमण के प्रति लोगों को सचेत करेगा। इस बीच रथ को विदा करने के दौरान जन संपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा समेत कई मौजूद थी।