LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गिरिडीह में आपसी भाईचारे के साथ मनी ईद

  • एक दूसरे से गले लगकर दी ईद की मुबारकबाद
  • रोजेदारों ने ईदगाहों में किया ईद की नमाज अता
  • बच्चों और युवाओं में भी दिखा उत्साह, प्रशासन रही चुस्त

गिरिडीह। एक माह के रमजान के बाद आपसी भाईचारे का पर्व ईद मंगलवार को ढेर सारी खुशियां लेकर आया। ईद की रौनक गिरिडीह में देखने को मिली। शहर से लेकर गांव तक लोग ईद की खुशियां मनाते दिखे। वहीं मुस्लिम समुदाय के इस खास पर्व को लेकर ही गिरिडीह जिला प्रशासन भी मुस्तैद दिखा। सदर एसडीएम विशाल दीप खलको के साथ सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, डीएसपी संजय राणा, नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम भी पुलिस जवानों के साथ सुबह से ही शहर में मुस्तैद दिखे। शहर के ईदगाहों में नमाज अदा करने पहुंचे रोजदार इस दौरान ईदगाहों में नमाज अता किया और अल्लाह से शांति की अपील करते दिखे।

मौके पर बच्चों से लेकर युवा और वृद्ध तक नमाज अदा करने ईदगाहों में पहुंचे और नमाज अता किया। भीड़ को देखते हुए ईदगाहों में तीन पालियों में रोजेदारों ने नमाज अता किया। जिसे किसी रोजेदारों को परेशानी न हो। इस बीच महिलाओ और युवतियों ने घरों पर ही ईद की नमाज अता की। वैसे रोजेदारों के लिए मंगलवार का दिन राहत भरा रहा, क्योंकि नमाज के वक्त भी मौसम खुशनुमा ही था। लिहाजा, नमाज अता करने में रोजेदारों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। नमाज अता करने के बाद ईदगाहों से निकल रहे लोगांे ने एक दूसरे को भाईचारे के इस पर्व की बधाई दिया। वहीं युवा भी पूरे जोश उत्साह के साथ एक दूसरे का गले मिलकर ईद की खुशियां बांटते दिखे।

ईद को लेकर उत्साहित महिलाओं के साथ युवतियां और बच्चे भी दिखे। जो एक दूसरे को गले मिल कर ईद मुबारक कही। घर आ रहे मेहमानों के लिए महिलाएं और युवतियां सेवियां के साथ दूध और कई लजीज व्यंजन परोसती दिखी। मौके पर कई मुस्लिम यूथ कमिटी द्वारा ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। चौक चौराहे पर ईद का पारंपरिक गाने भी खूब बज रहे थे। जिसमें चांद नजर आ गया, अल्लाह ही अल्लाह छा गया, मिलो तुम गले फिर से आई है ईद, मुबारक तुम्हे फिर से आई है ईद, कमोबेश, शहर और ग्रामीण इलाके में ईद मिलन समारोह का आयोजन कर लोगों ने एक दूसरे को ईद मुबारक कहा। इस दौरान हिंदू समुदाय के लोग भी अपने मुस्लिम दोस्तों में साथ पूरे उत्साह के साथ ईद मुबारक करते दिखे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons