LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

मुहर्रम को लेकर गिरिडीह पुलिस ने किया मॉक ड्रिल

  • आसमाजिक तत्वों से निपटने की कला का किया प्रदर्शन

गिरिडीह। मुहर्रम के दौरान हुडदंग होने पर उपद्रवियों से निपटने की कला का मंगलवार को बरवाडीह स्थित पुराना पुलिस लाईन परिसर में गिरिडीह पुलिस के द्वारा मॉक ड्रिल किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान सदर डीएसएम विशालदीप खलको, डीएसपी संजय राणा, एसडीपीओ अनिल सिंह, नगर थाना प्रभारी राम नारायण चाौधरी और मेजर राकेश रंजन सहित पुलिस विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे।

अधिकारियों के मौजदूगी में हुए मॉक ड्रिल में एक तरफ पुलिस कर्मी ही उपद्रवियों के रुप में थे, वहीं दुसरी तरफ उपद्रवियों से निपटने की रणनीति के साथ पुलिस जवान खड़े थे। दोनों ने मिलकर अचानक हुडदंग होने पर लाठी और अश्रु गैस का इस्तेमाल कर उपद्रवियों को भगाने की कला का प्रदर्शन किया गया।

इधर देर शाम को एसडीपीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र में पुलिस जवानों के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च शहर के बड़ा चौक से निकलकर मुस्लिम बाजार, शिव मुहल्ला कालीबाड़ी, टावर चौक, भंडारीडीह सहित शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों का भ्रमण किया और लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम का त्यौहार मनाने की अपील की।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons