LatestNewsTOP STORIESगिरिडीहझारखण्डराज्य

वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैम्पियनशीप में भाग लेने हैदराबांद के लिए रवाना हुए मो0 उस्मान और मो0 हम्माद अख्तर

  • 18 से 21 दिसंबर तक होगा चैम्पियनशीप का आयोजन, विश्व के कई देशो से शामिल हो रहे है प्रतिभागी
  • नेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैम्पियनशीप में हुआ था दोनो प्रतिभागियों का चयन
  • स्वयं सेवी संस्था खिदमत के सदस्यों ने रवानगी से पूर्व पुष्प गुच्छ देकर दी शुभकामनाएं

गिरिडीह। तेलंगाना के हेदराबाद स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आगामी 18 दिसंबर से 21 दिसंबर तक आयोजित होने वाले वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैम्पियनशीप में झारखंड से सात प्रतिभागियों का चयन हुआ है। जिसमें गिरिडीह से मो0 उस्मान और मो0 हम्माद अख्तर भी शामिल है। इंडियन स्ट्रेंथ लिफ्टिंग फैडरेशन द्वारा आयोजित वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैम्पियनशीप में भाग लेने के लिए दोनों प्रतिभागी शनिवार की सुबह रांची के लिए रवाना हो गए है। जहां से झारखंड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग फैडरेशन के सचिव सह कोच अशोक गुप्ता की अगुवाई में शाम की फ्लाइट से हैदराबाद के लिए रवाना होंगे। इन दोनों को गिरिडीह की संस्था खिदमत के पहल पर सलूजा गोल्ड टीएमटी के द्वारा चैम्पियनशीप के लिए स्पोंसर किया गया है।

शनिवार की सुबह रांची रवाना होने से पूर्व दोनो प्रतिभागी मो0 उस्मान और मो0 हम्माद अख्तर ने बताया कि बीते दिनों इंडियन स्ट्रेंथलिफ्टिंग फैडरेशन के द्वारा राजस्थान के उदयपुर में आयोजित नेशनल स्ट्रेंथलिफ्टिंग चैम्पियनशीप में प्रदर्शन के आधार पर ही वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैम्पियनशीप के लिए हुआ था। नेशनल चैम्पियनशीप में देश के 22 राज्यों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें मो0 उस्मान ने जहां गोल्ड व सिल्वर पदक हासिल किया था। वहीं मो0 हम्माद ने सिल्वर और रजत पदक हासिल किया था। वहीं पूर्व स्टेट लेवल पर आयोजित चैम्पियनशीप में दोनों ही प्रतिभागी डबल गोल्ड पदक हासिल कर चुकें है। वर्ल्ड चैम्पियनशीप में शामिल होने को लेकर दोनों ही प्रतिभागी पूरे उत्साह से भरे हुए है और उन्हें गर्व है कि वर्ल्ड चैम्पियनशीप में उन्हें अपने देश का नेतृत्व करने का मौका मिला है।

इधर रवानगी के दौरान मौके पर मौजूद खिदमत संस्था के सचिव सईद अख्तर, नियाज अख्तर, पार्षद बुलंद अख्तर, प्रशिक्षक वसीम अंसारी सहित अन्य लोगों ने मो उस्मान और मो हम्माद को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि गिरिडीह के दोनों खिलाड़ी को वर्ल्ड चैम्पियनशीप में प्रदर्शन करने का मौका मिला है। खिदमत संस्था के सचिव सईद अख्तर ने कहा कि दोनों ही प्रतिभागी पूर्व की भांति वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैम्पियनशीप में बेहतर प्रदर्शन करते हुए देश के साथ-साथ गिरिडीह और झारखंड का भी नाम रौशन करेंगे।

Please follow and like us:
Hide Buttons