LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

कालाबाजारी की सूचना पर एमओ ने किया दुकानों का निरिक्षण

गिरिडीह। प्रखण्ड के माल्डा और गावां में चल रहे के खाद्य सामग्री की कालाबाजारी की सूचना पर मंगलवार को गावां प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप राम ने गावां और माल्डा बाजार के खाद्य सामग्री दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सरसो तेल, दाल, नमक, आटा, चावल समेत कई खाद्य सामग्री की क्रय और विक्रय मूल्य की जांच की। जांच के क्रम में उन्होने सामानों के विक्रय राशि में कोई खास अंतराल नहीं पाया। लेकिन उन्होंने किराना दुकानों को मूल्य तालिका नहीं लगाने पर कड़ी फटकार लगाई और खाद्य सामग्री की मूल्य तालिका को दुकान के बाहर लगाने के निर्देश दिये।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons