जिला परिषद सदस्य पद के लिए मो. तैयब अंसारी ने किया नामांकन
- क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा रहूंगा तत्पर: मो. तैयब
गिरिडीह। जिले के जमुआ प्रखंड अंतर्गत जिला परिषद क्षेत्र भाग संख्या 14 के लिए जिला परिषद सदस्य पद के लिए युवा नेता मो. तैयब अंसारी ने पर्चा भरा। उन्होंने समाहरणालय भवन में डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार के पास सोमवार को उन्होंने पहला नामांकन करवाया। उनके साथ आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा भी मौजूद थे।
मौके पर तैयब अंसारी ने कहा कि अपने जिला परिषद क्षेत्र के सभी गांवों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम करूँगा। उन्होंने कहा कि झारखण्ड सरकार और भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को अपने जिला परिषद क्षेत्र में लाकर क्षेत्र का विकास करूँगा। कहा कि बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और रोजगार हमारी प्राथमिकता रहेगी। कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला तो पंचायती राज व्यवस्था में जिला परिषद सदस्य के कार्य को ईमानदारी से निभाउंगा और व्यवस्था में बदलाव के लिए काम करूँगा।
उन्होंने कहा कि वो लगातार क्षेत्र के लोगों के लिए निःस्वार्थ भाव से सेवा में लगे रहते हैं। विदित हो कि मो. तैयब अंसारी आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए हैं और जिले के कई जन आन्दोलन में उनकी सक्रिय भूमिका रही है।