LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

उत्तर प्रदेश के गजरौला में मिला तिसरी थाना का लापता चौकीदार

  • गिरिडीह पुलिस चौकिदार को लाने के लिए रवाना हुई यूपी, एसआईटी करेगी चौकीदार से पूछताछ

गिरिडीह। उत्तर प्रदेश के गजरौला से तिसरी थाना का लापता चौकीदार राहुल यादव शनिवार की देर रात बरामद हो गया। एसपी दीपक कुमार शर्मा ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया की चौकीदार देर रात यूपी के गजरौला थाना इलाके में पाया गया है। फिलहाल वो सुरक्षित है और उसे लाने के लिए गिरिडीह की एक टीम यूपी के गजरौला के लिए रवाना हो गई है। संभवतः रविवार की देर रात या सोमवार की अहले सुबह गजरौला गई पुलिस टीम उसे लेकर वापस लौट सकती है।

हलांकि पुलिस सूत्रों की माने तो मामला कही से भी अपहरण का नही है, बल्कि एसपी के निर्देश पर गठित एसआईटी के द्वारा शुरू किए जांच के बाद चौकीदार राहुल यादव के गायब होने का मामला कुछ ओर ही सामने आया है और इसे लेकर पहले बरामद चौकीदार से गहन पूछताछ किया जाएगा। इसके बाद ही गिरिडीह पुलिस किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगी, क्योंकि उसके गायब होने के बाद ही एसआईटी टीम को यह जानकारी मिल चुकी थी कि मामला अपहरण का नही, बल्कि, कुछ ओर ही था। एसआईटी द्वारा शुरू किए गए जांच के दबाव के बाद चौकीदार के यूपी के गजरौला में होने की जानकारी पुलिस को मिली।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons