LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

मंत्री आमलगीर आलम ने अधिकारियों संग की बैठक, दिए कई निर्देश

  • प्रेसवार्ता कर प्रधानमंत्री आवास से पिछे होने पर जताई नाराजगी
  • कहा कि क्षेत्र के विकास के झारखंड सरकार दृढ संकल्पित

गिरिडीह। मंगलवार को गिरिडीह पहुंचे सुबे के मंत्री आलमगीर आलम जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद सर्किट हाउस में जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों समेत कई अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में मंत्री आलम ने कहा कि पीएम आवास योजना का हाल पूरे जिले में बदतर स्थिति में है। फंड होने के बाद भी लक्ष्य हासिल करने में परेशानी हो रही है। वहीं बैठक में पदाधिकारियों को मनरेगा के हर योजना को पूरे पारदर्शिता के साथ धरातल पर उतारने का निर्देश दिया। क्योंकि मनरेगा केन्द्र सरकार की योजना है। प्रेसवार्ता के क्रम में मंत्री ने कहा कि पूरे जिले में चार हजार के करीब पीएम आवास योजना लंबित है, लेकिन अबेंडकर आवास योजना का क्रियान्वयन तेजी से हो रहा है। शत-प्रतिशत योजना को धरातल पर उतारने का प्रयास तेजी से चल रहा है।

गांवा में पुल के अभाव में महिला की हुई मौत पर अफसोस जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में सड़क और पुल निर्माण के हर योजना में तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया गया है। पीएम सड़क योजना के लिए फंड का कोई अभाव नहीं है वहीं पुल निर्माण योजना के लिए भी हेमंत सरकार गंभीर है। कहा कि जिन स्थानों पर जमीन के अभाव में कार्य नहीं हो रहा है उन स्थानों पर रैयतो से जमीन अधिग्रहण कर सड़क निर्माण पर तेजी से काम करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया है। कहा कि जिले के गांवा में महिला की मौत सिर्फ पुल के अभाव में एबूलेंस के नहीं पहुंचने और वक्त पर इलाज नहीं होने के कारण हुई है और यह जानकार सरकार भी हैरान है। कि इलाके में आवागमण के लिए सड़क नही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons