LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

मंत्री अन्नपूर्णा ने गिरिडीह के बगोदर और गांडेय समेत 22 स्कूलों में सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सीसीएल का दिया निर्देश

गिरिडीहः
केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरम सांसद अन्नपूर्णा देवी ने बुधवार को सेन्ट्रल कोल फिल्ड लिमिटेड सीसीएल को पत्राचार कर सीएसआर फंड से स्कूलों में शौचालय और पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। सीसीएल को किए गए पत्राचार में केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र कोडरमा के अन्र्तंगत गिरिडीह जिले में पड़ने वाले सरकारी स्कूलों में इन व्यवस्थाओं को पूरा करने का निर्देश दिया। राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने गिरिडीह के 22 सरकारी स्कूलों में सीएसआर फंड से सीसीएल को शौचालय, पेयजल और चहारदीवारी के निर्माण कराने की बात कही है। जिसमें गांडेय के गजकुंडा के सरौन, भाषपुर, नवडीहा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शौचालय के साथ चहारदीवारी निर्माण के साथ पेजलय की व्यवस्था कराने को कहा। तो इसके अलावे बगोदर के अलग-अलग सात सरकारी स्कूलों और धनवार के चार, तिसरी और सरिया के साथ जमुआ व देवरी के सरकारी स्कूलों में जरुरत के अनुसार शौचालय के साथ चहारदीवारी और पेयजल की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons