LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

खनन के अवैध कारोबार के खिलाफ जारी है कार्रवाई, गिरिडीह डीएमओ ने किया नदी में एक लाख छह हजार सिफ्टिी जब्त

गिरिडीहः
खनन के अवैध कारोबार के खिलाफ गिरिडीह प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। स्थिति ये है कि सूचना मिलने के बाद ही डीएमओ सतीश नायक के नेत्तृव में बालू और पत्थर के खिलाफ छापेमारी शुरु हो जाती है। इसी क्रम में गुरुवार को जिले के ताराटांड थाना क्षेत्र के बदगुदंा कुुंडलवादाह नदी में छापेमारी हुई। दो अलग-अलग टीम का गठन किया गया। पहले टीम में एएसपी हारिश-बिन-जमां और सदर अचंल के सीओ रविभूषण प्रसाद तो दुसरे टीम में डीएमओ सतीश नायक के साथ ताराटांड थाना प्रभारी शामिल थे। इस दौरान डीएमओ के नेत्तृव में सबसे पहले कुंडलवादाह नदी में छापेमारी हुई। जहां रेत माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर नदी में रेत का स्टाॅक जमा कर रखा हुआ था। जिसके उठाव की तैयारी की जा रही थी। नदी में रेत माफियाओं द्वारा करीब एक लाख छह हजार सीएफ्टी बालू का स्टाॅक जमा कर रखा गया था। जिसे जब्त तो किया गया, लेकिन संसाधनों के अभाव के कारण जब्त रेत के स्टाॅक को ताराटांड थाना पुलिस को सौंप दिया गया। वहीं दुसरी कार्रवाई एएसपी हारिश-बिन-जमां के नेत्तृव में किया गया। जहां अहिल्यापुर थाना क्षेत्र में अहिल्यापुर मोड़ से गुजर रहे अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को जब्त कर थाना को सौंप दिया गया। वैसे गुरुवार को कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने दावा करते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से जारी कार्रवाई का असर रहा कि दोनों टीमों ने गुरुवार को जिले के कई थाना क्षेत्र के नदियों में छापेमारी अभियान चलाया। लेकिन किसी नदी में रेत लोड करता एक ट्रैक्टर तक नजर नहीं आया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons