LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

इनर व्हील क्लब ने किया मिनी कार्निवल का आयोजन

  • सभी उम्र के लोगों ने हिस्सा लिया, जमकर की मस्ती

गिरिडीह। इनर व्हील क्लब गिरिडीह ने शनिवार को होटल गार्डन व्यू में मिनी कार्निवल का आयोजन किया। जिसमें बच्चे, बड़े, महिला एवं पुरुष सभी के लिए कई मनोरंजक खेल और कार्यक्रम करवाए गए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीपीआरओ रश्मि सिन्हा उपस्थित थी। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न नृत्य ट्यूटोरियल क्लासेज के बच्चों ने समूह नृत्य का प्रदर्शन किया। बच्चे, बड़े सभी के लिए कई मनोरंजक खेलों के स्टॉल लगे हुए थे। जिसमे सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं कई प्रकार व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए गए थे।

मौके पर क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि इनर व्हील क्लब गिरिडीह द्वारा फण्ड रेजिंग के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कहा कि लोगांे के बीच टिकट बेचे गए और उसका लक्की ड्रॉ कराया गया। ड्रा के विजेताओं को प्रथम पुरस्कार में टेलीविजन, द्वितीय पुरस्कार में रेफ्रिजरेटर, तृतीय पुरस्कार में माइक्रोवेव ओवन व अलमारी, नॉनस्टिक बर्तन, कैसरोल आदि कई तरह के पुरस्कार दिए गए ।

मौके पर क्लब की अंतर्राष्ट्रीय इनर व्हील सम्पादिका प्रभा रघुनन्दन, क्लब अध्यक्ष रेखा तर्वे, डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरर रश्मि गुप्ता, डॉक्टर मधुश्री सेन सान्याल, पास्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रुही अहमद, पास्ट प्रेसिडेंट चंचल भदानी, हेमा दत्ता, रजनी गुप्ता, डॉक्टर पायल वर्मा, उमा गुप्ता, रुचि तर्वे, राखी टारको, दीक्षा वैशखियार, डॉली हलधर, रूपा रानी, गीता बरनवाल, चित्रलेखा डे उपस्थित थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons