सीएम से मिले माइका कारोबारी और सिख समुदाय का शिष्टमंडल
- माइका कारोबारियों ने सीएम से ध्यान देने का किया आग्रह
- बस हादसे में मारे गये सिखों के परिजनों को सामान मुआवजा देने की मांग
गिरिडीह। बुधवार को गिरिडीह पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन से माइका कारोबारियों ने भेंट की। वहीं सिख समुदाय के शिष्टमंडल ने भी मुलाकात की। माइका कारोबारी अशोक जैन, राजेंद्र बगेडिया, संजय बगेडिया के साथ कई ओर कारोबारी इस दौरान सीएम से भेट कर कहा की अगर राज्य सरकार माइका कारोबार के प्रति अपना सहयोग देती है तो गिरिडीह में मजदूरों को पलायन करने की जरूरत नही होगी। क्योंकि मजदूरों को उनके योग्यता के अनुसार माइका कारोबार से ही रोजगार मिल सकता है। सीएम से मिलने के दौरान सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और गांडेय विधायक सरफराज अहमद भी मौजूद थे। कारोबारियों को सीएम हेमंत ने भरोसा दिलाते हुए कहा की जल्द ही माइका कारोबार के प्रति राज्य सरकार कुछ बड़े निर्णय लेने के मूड में है।

इधर गिरिडीह प्रधान गुरुद्वारा के शिष्टमंडल में उद्योगपति डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया और अजीत सिंह समेत कई सिख समुदाय के प्रबुद्ध जीवियो ने भेंट कर बस हादसे में मारे गए आठ सिखों को एक समान मुआवजा देने की मांग की। इस दौरान सीएम ने भरोसा देते हुए कहा इस मामले में राज्य उचित निर्णय लेगी।