साउथ अफ्रीका में बगोदर के प्रवासी मजदूर की हुई मौत, परिजन मर्माहत
- परिजनों ने सरकार से की शव मंगवाने की मांग
गिरिडीह। कोडरमा से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी बिनोद सिंह ने अपने नामांकन के दौरान चुनावी मुद्दे में प्रवासी मजदूरों के पलायन और दूर देशों में हो रहे मजदूरों के मौत का मुद्दा उठाया था। इसके बाद भी गिरिडीह से न तो पलायन ही खत्म हुआ और न ही इनके मौत का दौर। रविवार को बगोदर इलाके के अंबाडीह गांव के रहने वाले 47 वर्षीय प्रेमचंद महतो की मौत साउथ अफ्रीका के मोजांबिक में हो गया। वह मोजांबिक में केईआईसी इंटरनेशनल कंपनी में काम करता था।
प्रेमचंद की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वैसे प्रेमचंद महतो की मौत कैसे हुई है, इसकी जानकारी फिलहाल परिजनों को भी नही मिल पाया है। दो बच्चो के पिता प्रेमचंद की मौत से परिजनों को बड़ा झटका लगा है। रो-रोकर उनका बुरा हाल है। परिजन सरकार से प्रेमचन्द के शव का घर मंगवाने की मांग कर रहे है।
Please follow and like us: