गिरिडीह लोकसभा से दो प्रमुख उम्मीदवार सोमवार करेंगे नामांकन
- एनडीए प्रत्याशी सीपी चौधरी व इंडी प्रत्याशी मथुरा महतो करेंगे नामांकन पर्चा दाखिल
गिरिडीह। भीषण गर्मी के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर भी चुनावी तपिश बढ़ती जा रही है। कोडरमा लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन समाप्त होने के बाद गिरिडीह लोकसभा को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। सोमवार को गिरिडीह लोकसभा से दो प्रमुख दलों के प्रत्याशी बोकारो में नामांकन करंेगे। राजग गठबंधन से जहां वर्तमान सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ बोकारो समाहरणालय पहुंचेंगे और नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। इस बाबत आजसू के जिलाध्यक्ष गुड्डु यादव ने बताया कि एनडीए प्रत्याशी श्री चौधरी के नामांकन में शामिल होने के लिए गिरिडीह से भी सैंकड़ो भाजपा, आजसू व लोजपा कार्यकर्ताओं का काफिला सोमवार की सुबह बोकारो के लिए रवाना होगा। कहा कि श्री चौधरी का नामांकन में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक शामिल होंगे।
वहीं दूसरी ओर इंडिया गठबंधन से टुंडी विधायक मथुरा महतो गिरिडीह लोकसभा से नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। इस दौरान गिरिडीह शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से काफी संख्या में झामुमो कार्यकता बोकारो जायेंगे और मथुरा प्रसाद महतो के नामांकन में शामिल होंगे। इस दौरान बोकारो सामहरणालय में काफी गहमागहमी का भी माहौल होगा। जिसे देखते हुए बोकारो जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक तैयारियां की गई है।