दो माह से भुगतान नहीं होने से मनरेगा मजदूर परेशान
गिरिडीह। गावां प्रखंड में बीते दो माह से भुगतान नहीं होने से मनरेगा मजदूरों बेहद परेशान है और जल्द से जल्द भुगतान की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में मनरेगा मजदूरों ने बताया कि एक तो उन्हे मेहनताना कम दिया जा रहा है। वहींे उनलोगों को दो माह से उनके खाते में भुगतान नहीं किया गया है। जिससे उन्हें जीवन यापन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि 31 मई से मनरेगा के विभिन्न योजनाओं के तहत उन्होंने मजदूरी की थी मगर उनके खाते में मजदूरी का एक रुपया भी नहीं भेजा गया। इस संबंध में उन्होंने मुखिया समेत विभाग से कई बार बात भी किए किंतु उन्हें कुछ दिनों में भुगतान हो जाने का सांत्वना मिलने के सिवाय कुछ भी नहीं मिला। साथ ही उन्होंने बताया कि पहले दो हर 15 दिनों में उनके मजदूरी का भुगतान कर दिया जाता था जिससे उन्हें कम संकट झेलना पड़ता था मगर इस बार उनके सामने परिस्थिति विकट हो गई है। अगर जल्द ही उन्हें मजदूरी राशि नही मिली तो उन्हे व उनके परिवार के सामने भूखे मरने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।
फंड नहीं होने के कारण रूका है भूगतान
इस संबंध में जब प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी राम गोपाल पांडेय से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि फंड में पैसा नही होने के कारण मजदूरी राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। फंड में पैसे आते ही तुरंत भुगतान मजदूरों के खाते में कर दिया जायेगा।