छठ महापर्व को लेकर साफ सफाई व लाईट की व्यवस्था हेतु नप को दिया ज्ञापन
- वार्ड पार्षद पिंकी जैन ने कार्यपालक पदाधिकारी से की मांग
कोडरमा। निवर्तमान वार्ड पार्षद पिंकी जैन ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनीत कुमार को पत्र देकर शहर के सभी छठ तालाब की सफाई और शहर के सभी एलईडी लाइट को ठीक कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सफाई की स्थिति बहुत ही बदत्तर है तथा सफाई मित्र और संसाधनों के बाद भी गैर जिम्मेदाराना, लचर व्यवस्था के कारण नगर परिषद की बदनामी होती है। दीपावली और छठ पर्व नजदीक है इसको लेकर छठ तालाब और वहां के रास्तों की सफाई कराने से जनता को गंदगी से मुक्ति मिलेगी और व्रतियों को परेशानी नहीं होगी।
नगरपालिका क्षेत्र में समय पर सफाई नहीं कराने से बहुत परेशानी होती है और सभी स्थानों पर गंदगी का अंबार लगा पडा है। पिंकी जैन ने कहा कि शहर के सभी गली, मोहल्लों, चौराहा की एलइडी लाइट खराब है। घटिया दर्जा का स्विच और तार लगाया जा रहा है जिससे लाइट दो-चार दिनों में फिर से खराब हो जा रही है। इस पर ध्यान दिया जाए। जनता के द्वारा दिए गए टैक्स का लाखों लाख रुपया लगने के बाद भी शहर अंधेरे में रह रहा है। बार-बार ध्यान दिलाने के बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है लाइट व्यवस्था देखने वाले संवेदक पर कार्रवाई करते हुए विभाग से कड़ा कदम ले।