LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

अनाथालय पहुंचे रोटरी कपल के सदस्यी

  • नौनिहालों के उपलब्ध कराया जरूरत के सामान

गिरिडीह। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर तिरंगा यात्रा का पड़ाव खत्म होने के बाद गिरिडीह रोटरी कपल के सदस्य गुरुवार को शहर के अलकापुरी के मिशनरीज ऑफ चौरिटी द्वारा संचालित अनाथालय प्रेमदान पहुंचे। जहां रोटरी कपल के सदस्यों ने अपने स्तर से अनाथ बच्चों और तपेदिक रोग से ग्रसित मरीजों के लिए गिफ्ट उपलब्ध कराया।

रोटरी कपल के सदस्य अनित खंडेलवाल ने इस दौरान जहा एक रेफ्रिजरेटर दिया। वहीं तरनजीत सलूजा और उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर ने छह कुर्सी दिया। जबकि सात्यदिप सिंह और उनकी पत्नी राखी ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से दो अग्निशमन यंत्र दी। अनाथालय के बच्चो के सही पोषण के लिए अरिहंत जैन और उनकी पत्नी सोनम ने नौनिहालों को सेरेलैक और लेक्टोजन दूध पाउडर दी। जबकि विकास जैन और शालू ने इन्ही नौनिहालों के साथ तपेदिक मरीजों के बीच फल, बिस्किट्स और मिठाई का वितरण किया। जबकि अनाथालय के हर नौनिहालों को रोटरी कपल की महिला सदस्यो ने नए कपड़े उपलब्ध कराई।

मौके पर रोटरी कपल के सदस्यों में सतविंदर सिंह सलूजा, सिद्धार्थ गौरीसरिया, गीत सलूजा, गुरविंदर सलूजा, सोनिका तर्वे, रितेश, निखिल डोकनिया, वैभव शाहाबादी, संकी सलूजा समेत कई सदस्य शामिल हुए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons