अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई निर्वाचन से संबंधित बैठक
कोडरमा। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को निर्वाचन से बैठक आयोजित की गयी। बैठक में एसडीएम ने सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि 01-01-2021 को 18 वर्ष पूरा करने वाले युवक युवतियों को बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित कर मतदाता सूची में शामिल करें। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाएं। कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के साथ ही सभी का टीकाकरण भी सुनिश्चित करें। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने गरुड़ एप्प व निर्वाचन से संबंधित हेल्पलाइन नम्बर व एप्प का वृहद रुप से प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया।
निर्वाचन से संबंधित जानकारी के लिए 1950 पर करें काॅल
एसडीएम मनीष कुमार ने जिलेवासियों से मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन देने की अपील की। उन्होने मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने हेतु प्रपत्र 06, 07 व 08 में आवेदन भरकर बीएलओ या सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करने की बात कही। कहा कि निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने हेतु 1950 पर कॉल करके संपर्क किया जा सकता है। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी जयपाल सोय, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी राम सुमन प्रसाद, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी मांदेवी प्रिया, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र कुमार जैसल व अन्य मौजूद थे।