भाजपा के कामकाजी समिति की हुई बैठक, राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन की बनी रणनीति
- भाजपा नेताओं ने हेमंत सरकार को कहा झुठी घोषणाओं की सरकार
गिरिडीह। हेमंत सरकार के खिलाफ गिरिडीह भाजपा महापर्व के बाद आंदोलन की शुरुवात करेगी। शुक्रवार को हुई भाजपा के बैठक में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के साथ भाजपा जनाक्रोश प्रदर्शन के गिरिडीह प्रभारी और मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल और जमुआ विधायक केदार हाजरा भी शामिल हुए।
बैठक में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने इस दौरान हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा की झूठे विश्वास दिलाकर सत्ता पाई है। कहा कि झूठे घोषणा कर हेमंत सरकार सिर्फ राज्य की जनता को बरगला रही है। हर माह केबिनेट की बैठक बुलाकर हेमंत सरकार गुमराह करने के प्रयास में है। वहीं दूसरी तरफ राज्य में पोषण सखियों को काम से हटा दिया गया। आंगनबाड़ी सेविका सहिया को ठगा गया, इन्हे पांच माह से वेतन तक नही दिया गया है।

भाजपा कामकाजी बैठक के दौरान जनाकोश प्रदर्शन के जिला प्रभारी जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि राज्य में दुष्कर्म, हत्या, समेत अपराधिक घटनाओं में हो रहे इजाफा पर हेमंत सरकार खामोश है। राज्य में पारा शिक्षकों के साथ अनुबंध कर्मी हड़ताल पर है। उन्हे वेतन नहीं मिल रहा है और राज्य सरकार सिर्फ घोषणा कर रही है। कहा कि हेमंत सरकार ओर कितने झूठ बोलकर सत्ता में बने रहना चाहती है। जबकि राज्य के एक जिले में करोड़ो का खनिज घोटाला हो जाता है। इस दौरान बैठक को जमुआ विधायक केदार हाजरा के साथ पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी ने भी संबोधित किया। जबकि बैठक में सात से बारह नवंबर तक जिले के सभी प्रखंडों में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साहू, किसान मोर्चा के दिलीप वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रणव वर्मा, जिला समिति के मुकेश जालान, रंजीत राय, राजेश जायसवाल, मनोज मोर्या, छोटू खान, प्रदीप साहू, श्याम प्रसाद गुप्ता समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।