LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

छात्रों का जाति प्रमाण पत्र बनाने में तेजी लाने को लेकर सीओ ने की बैठक, दिये आवश्यक निर्देश

  • प्रज्ञा केंद्र में छात्रों का बनेगा निःशुल्क जाति प्रमाण पत्र
  • पूरा भरा हुआ फॉर्म प्रज्ञा केंद्र को उपलब्ध कराएंगे विद्यालय प्रधान

गिरिडीह। जमुआ प्रखंड के सभागार में गुरुवार को सीओ द्वारिका बैठा की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में सीओ ने पंचायतवार समीक्षा के पश्चात प्रज्ञा केंद्र सीएससी वीएलई को जाति प्रमाण पत्र रजिस्ट्रेशन में तेजी लाने का दिशा निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय के प्रधानाचार्य सभी पन्ना में मुहर युक्त हस्ताक्षर सहित विद्यार्थियों का कमप्लिट फॉर्म प्रज्ञा केंद्र (सीएससी) वीएलई को उपलब्ध कराएंगे। वीएलई प्रतिदिन झारसेवा में अपलोड करेंगे और अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। सिर्फ जमुआ प्रखंड अंतर्गत निवासी विद्यार्थियों का ही रजिस्ट्रेशन करेंगे। ताकि जाति प्रमाण पत्र निर्गत के पश्चात छात्रवृति की राशि संबंधित विभाग द्वारा लाभुक विद्यार्थियों के खाता में हस्तांतरित किया जा सके।

कहा कि पीएम किसान लाभार्थियों का ई केवाईसी व झारखंड राज्य फ़सल राहत योजना में किसान का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जारी रखेंगे। जिला व राज्य स्तर के अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग किया जा रहा है। कार्यों में कोताही बरतने वाले वीएलई पर अवैध तरीके से दूसरे के आईडी पर कार्य करने वाले पर कारवाई संभव होगा।

प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मो. मोहसिन ने कहा की प्रखंड में 16 उच्च विद्यालय, 4 प्लस टू, 125 मध्य विद्यालय व 207 प्राथमिक विद्यालय में वर्ग 1 से प्लस 2 में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, पिछड़ा, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 42000 विद्यार्थियों का युद्धस्तर पर अभियान मोड़ में जाति प्रमाण पत्र प्रज्ञा केंद्र को बनाना है। सभी विद्यालय, उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य, प्लस 2 के प्राचार्य को सहयोग करने का निर्देश दिया गया है। प्रखंड संसाधन केंद्र जमुआ प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी छोटेलाल साहू ने कहा कि माता-पिता या अभिभावक विद्यार्थियों का आधारकार्ड, अपना आधारकार्ड भूमि दस्तावेज़ का छायाप्रति, घोषणा पत्र, विद्यालय प्रधान को उपलब्ध कराएंगे। विद्यालय का डायस कोड़, विद्यार्थी का आईडी फॉर्म में अनिवार्य है। घोषणा करनेवाले घर के मुखिया वंशावली को प्रमाणित करेंगे।

बैठक में पोबी पंचायत प्रज्ञा केंद्र संचालक योगेश कुमार पाण्डेय, मनोज महतो, मो. इरफान आलम, संजय कुमार, राजेश कुमार यादव, बहादुर पंडित, रवि यादव, सुनील वर्मा, राम कुमार, गौरव गुप्ता, प्रेम कुमार शर्मा, शैलेंद्र वर्मा, मो. कुर्बान आलम, किरमानी आज़ाद, सुधीर कुमार, रंजित महतो, धीरज वर्मा, मो. नौशाद अंसारी, आशीष सिन्हा, मनीष भदानी, इब्राहिम अंसारी, सुभाष वर्मा, संतोष दास, परशुराम सिंह, यशवंत साहू, कैलाश पंडित, इरफान अंसारी, सुरेश ब्रह्मचारी, शुभम भदानी, विक्रम कुमार आदि सीएससी संचालक मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons