LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

जलजमाव की समस्या निजात को लेकर हुई बैठक

गिरिडीह। जल जमाव की समस्या के समाधान के लिए शनिवार को गावां थाना परिसर में प्रबुद्ध लोगों की एक बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से एसडीएम धिरेन्द्र कुमार सिंह एवम बीडीओ मधु कुमारी उपस्थित रहीं। बैठक में माल्डा पिहरा पथ में मानपुर के पास मुख्य पथ में जलजमाव की समस्या के समाधान हेतु व्यापक विचार विमर्श किया गया। वहां की जल निकासी हेतु विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।

पुलिया के बंद होने से हुई समस्या

ग्रामीणों का कहना है कि वहां पूर्व में सड़क में बने पुलिया से जलनिकासी होता था जिसके बंद हो जाने से समस्या आ रही है। एसडीएम ने निर्देश दिया कि रविवार को गांव में स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रबुद्ध लोग बैठक कर मामले के समाधान हेतु पहल करें। सोमवार को वे स्थल पर आकर मामले के समाधान की दिशा में विधिसम्मत प्रयास करेंगे। कहा कि आवश्यकता पड़ने पर वहां नाली का निर्माण कर जल निकासी का प्रयास किया जायेगा।

ये थे उपस्थित

बैठक में जिप सदस्य इमरान अंसारी, ग्राम प्रधान मो शब्दर अली, आलीम अंसारी, राजकुमार सिंह, नागेश्वर साव, सौदागर साव, मो अयूब, मरगुब आलम, रामदास लाल समेत कई उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons