LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

126वां वार्षिकोत्सव सह गोपाष्टमी मेला की तैयारियों को लेकर हुई समीक्षा बैठक

  • सदर विधायक सहित कई प्रशासनिक अधिकारी हुए शामिल, व्यवस्था का लिया जायजा

गिरिडीह। गिरिडीह की उपनगरी पचंबा स्थित गोपाल गौशाल में आयोजित होने वाले 126वां वार्षिकोत्सव सह गोपाष्टमी मेला की तैयारियों को लेकर गुरुवार को समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, अनुमंडल पदाधिकारी विशाल दीप खलको, उपनगर आयुक्त स्मिता कुमारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल सिंह, पचम्बा थाना इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो, नगर थाना इंस्पेक्टर रामनारायण चौधरी, पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश कुमार, झारखंड विद्युत वितरण निगम के पदाधिकारी, नगर निगम से मंज़ूर आलम के अलावे गौशाला कार्यकारिणी सदस्यों तथा मेला आयोजन समिति के सदस्य शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से मेला के सफल आयोजन को लेकर चर्चा की गई।

इस दौरान विधायक सहित अधिकारियों ने द्वारा पुरे प्रांगण का भ्रमण करते हुए विधि व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था, साफ़ सफ़ाई, बिजली पानी की सुविधा, मेला में आए हुए श्रध्दालुओं के साथ साथ दुकानदारों के लिए शौचालय की सुविधा, सीसी टीवी कैमरा आदि सभी मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई। बताया गया कि झारखंड का सबसे बड़ा मेला है जिसे पचम्बा गौशाला मेला के नाम से जाना जाता है तथा प्रतिदिन लगभग 30-40 हज़ार श्रध्दालुओं की भीड़ होती है।

बैठक के दौरान मेला के संयोजक मुकेश साहू, सह संयोजक अजय राय ने बताया कि इस वर्ष मेले की भीड़ को ध्यान में रखते हुए तीन प्रवेश द्वार की जगह चार प्रवेश द्वार बनाई गई। ताकि लोगों को मेला में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। साफ़ सफ़ाई के लिए गिरिडीह नगर निगम की टीम के साथ-साथ मेला आयोजन समिति के द्वारा भी सफ़ाई कर्मी अपनी सेवा प्रदान करेंगे। किसी भी आकस्मिक दुर्घटना से बचाव के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ी व फायर फाइटर की नियुक्ति की गई है। साथ ही प्रबंधन के द्वारा जगह-जगह पर पानी व बालु के ड्राम तथा 25 फायर एक्सटिंग्यूसर की व्यवस्था की जा रही है। यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए पुलिस जवानों के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्था का भी सहयोग लिया जाएगा।

बताया गया कि इस वर्ष मेले का मुख्य आकर्षण का केंद्र चलंत मूर्ति तथा स्वचालित झुले रहेंगे। लगभग 50-60 चलंत प्रतिमाओं से समाज में व्याप्त कुरीतियों को दिखाने का प्रयास किया गया है। वहीं टावर झुला, ब्रेक डांस, ड्रेगन, टोरा टोरा, कोलम्बस, के साथ साथ बच्चों के लिए कई प्रकार के नए नए झुले लगाए गए हैं। इस वर्ष मेला प्रांगण में लगभग 300 छोटे बड़े दुकानदार रहेंगे। वहीं शहर के नामी गिरामी चाट की दुकान व ठेला भी लगाया जा रहा है ताकि मेला में आने वाले परिवार को खाने पीने की स्वच्छ सामग्री उपलब्ध हो सकें।

बैठक में गौशाला समिति के सचिव ध्रूव संथालिया, प्रदीप अग्रवाल, निर्मल समालपूरिया, मुकेश जालान, दिनेश खेतान, विकास खेतान सहित कई सदस्य मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons