LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

सरिया रेल फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण को लेकर हुई बैठक

विधायक व अधिकारियों के साथ जमीन मालिक हुए शामिल

गिरिडीहः
सरिया रेलवे फाटक पर प्रस्तावित ओवरब्रिज निर्माण को लेकर सोमवार को प्रखंड सभाकक्ष में अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और दुकानदारों की महत्पूर्ण बैठक हुई। बैठक में विधायक विनोद सिंह के साथ अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा के साथ रेलवे निर्माण विभाग के सहायक अभियंता मनोहर लाल भी शामिल हुए। ओवरब्रिज निर्माण को लेकर हुए बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा किया गया। इस दौरान विधायक ने कहा कि सरिया एक महत्पूर्ण रेलग्रेंड कोड लाईन है। 24 घंटे कई महत्पूर्ण ट्रेनों का आवागमन जारी रहता है। ऐसे में ओवरब्रिज निर्माण होना भी जरुरी है। बैठक में मौजूद दुकानदारों ने ओवरब्रिज निर्माण को लेकर अपनी सहमति दिया। साथ ही अधिकारियों से जमीन अधिग्रहण के लिए मापदंड के आधार पर मुआवजा देने की बात कही। दुकानदारों के साथ जमीन मालिकों के अपील पर अपर समाहर्ता ने कहा कि ओवरब्रिज निर्माण के लिए तय सरकारी दर पर ही मुआवजा का भुगतान किया जाना है। अपर समाहर्ता ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर सर्वे कार्य शुरु कर दिया जाएगा। सर्वे के साथ ही भू-अर्जन का कार्य भी शुरु होगा। ऐसे में प्रभावित जमीन मालिकों को उनके जमीन अधिग्रहण के साथ भुगतान भी किया जाएगा। हालांकि अपर समाहर्ता ने जमीन मालिकों को जमीन से जुड़े कागजात तैयार रखने का निर्देश दिया। इस दौरान बैठक में सांसद प्रतिनिधी दिनेश यादव के साथ जिप सदस्य अनूप पांडेय, सरिया प्रमुख रामपति प्रसाद समेत संजय मोदी, देवकुमार मोदी, झुन्नू सिंह, फागु पंडित, नंदलाल मंडल समेत कई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons