LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

कोरोना ने लाईफ कर दिया है बेकार तो हो जाएं तैयार, गिरिडीह रोटरी क्लब कर रहा है वर्चुअल डांस प्रतियोगिता का आयोजन

सुभाष शिक्षण संस्थान के सहयोग से क्लब करेगा आयोजनः राजन जैन

गिरिडीहः
कोरोना काल के लाईफ स्टाईल से मुक्त होना है। तो तैयार हो जाएं, गिरिडीह रोटरी क्लब करने जा रहा गिरिडीह गाॅट डांस वर्चुअल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन। यह पहला मौका है जब किसी समाजिक संस्था द्वारा बच्चों से लेकर हर उम्र के लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया है। प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान सुभाष ग्रुप इन्स्टीच्यूटशन के सहयोग से आयोजित होने वाले वर्चुअल डांस प्रतियोगिता को लेकर सोमवार को रोटरी के वरीय सदस्य प्रमोद कुमार समेत क्लब के अध्यक्ष राजन जैन और सचिव रवि चूड़ीवाला ने प्रेसवार्ता कर बताया कि डांस प्रतियोगिता के प्रवेश की तिथि शुरु हो चुका है। आने वाले नए साल के 10 जनवरी तक प्रतिभागियों के इंट्री किया जाना है। क्लब के तीनों पदाधिकारियों ने यह भी जानकारी दिया कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाले हर प्रतिभागियों को अपने डांस का दो मिनट का वीडियो क्लिप भेजना है। जिसका फाईनल कंपीटीशन आगामी 15 जनवरी को शहर के श्याम सेवा समिति में किया जाएगा। क्लब के पदाधिकारियों ने यह भी बताया कि सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। अब प्रतिभागियों का प्रवेश भी शुरु कर दिया गया है। खास बात यह है कि प्रतियोगिता को चार समूह में बांटा गया है। इसमें चार से 12, 12 से 25, 25 से 45 और 45 के बाद अधिक उम्र के प्रतिभागी भी प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेगें। प्रतियोगिता का मकसद बताते हुए क्लब के सदस्यों ने बताया कि कोरोना और लाॅकडाउन के उबाउ जीवन से कमोवेश, हर एक व्यक्ति की मनोदशा बेहद खराब हो चुका है। ऐसे में क्लब इस प्रकार के जीवनशैली से बाहर निकालने का एक मौका दे रहा है। बताया कि वर्चुअल डांस के जितने वीडियो क्लिप प्रतिभागियों के आएगें। उसका जज करने के लिए बाहर के निर्णायक मंडली को बुलाया जा रहा है। इसके बाद इनसे चयनित प्रतिभागियों का फाईनल 15 जनवरी को किया जाएगा। इधर प्रेसवार्ता में क्लब के मीडिया प्रभारी अजय जैन भी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons