LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

जनता दल यूनाईटेड के प्रर्देश अध्यक्ष पहुंचे गिरिडीह, नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

नई पारी की शुरुआत करेगा संगठन, युवाओं को जोड़ा जाएगाः खीरु महतो

गिरिडीहः
जनता दल यूनाईटेड के गिरिडीह जिला कार्य समिति की बैठक लंबे वक्त के बाद रविवार को प्रर्देश अध्यक्ष खीरु महतो के नेत्तृव में हुआ। एक लंबे वक्त के बाद हुए बैठक के दौरान प्रर्देश अध्यक्ष महतो ने भी संगठन को लेकर चिंता जाहिर किया। पार्टी को मिले नए प्रर्देश अध्यक्ष के बाद जनता दल यूनाईटेड की यह पहली बैठक हुई। नए प्रर्देश अध्यक्ष के नेत्तृव में पार्टी के विस्तार और मजबूती को लेकर नई पारी की शुरुआत भी हुई। जिसमें काफी संख्या में जिले के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। शहर के परिसदन भवन में हुए जद् यू की बैठक में कई महत्पूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। तो जिले में कमजोर हुए पार्टी को मजबूत किए जाने पर भी चर्चा हुई। बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष त्रिभुवन दयाल, सरयू गोप, मंटु सिन्हा, सुधीर आनंद समेत कई नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। जिला कार्य समिति की बैठक की शुरुआत पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रर्देश अध्यक्ष महतो का बुके देकर किया। तो बैठक में मौजूद जिलाध्यक्ष त्रिभुवन दयाल ने कहा कि बिहार में नीतिश कुमार के नेत्तृव में एनडीए की सरकार है। जो कई राज्यों में एक सुशासन का बेजोड़ मिसाल है। नीतिश कुमार के नेत्तृव की सरकार ने कम वक्त में बिहार के कानून व्यवस्था को मजबूत किया। तो एक बेहतर शासन भी दिया।

अब जद्यू नीतिश सरकार के शासन का फार्मूला गिरिडीह में अपनाएगी।
इधर कार्य समिति की बैठक के दौरान पार्टी के प्रर्देश अध्यक्ष खीरु महतो ने कहा कि जद्यू एनडीए का हिस्सा था। और आगे भी रहेगा। नरेन्द्र मोदी के नेत्तृव में जिस प्रकार एनडीए का शासन देश में एक मिसाल कायम किए हुए है। उसी तरह नीतिश कुमार के शासन का उदाहरण दिया जाता है। ऐसे में जद्यू अब झारखंड की राजनीति में अपनी भूमिका सक्रिय करेगी। तो संगठन को मजबूत करने की दिशा में पार्टी द्वारा हरसंभव कदम उठाए जाएगें। प्रर्देश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए पंचायत स्तर पर कार्य करना होगा। पार्टी अब नई पारी की शुरुआत करेगी। और युवाओं को संगठन से जोड़ेगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons