LatestNewsझारखण्ड

पोषण सखी के लिए नियमावली की मांग को लेकर हुई बैठक

कोडरमा। कोडरमा जिला पोषण सखी समन्वय समिति (सीटू) की बैठक रविवार को मरकच्चो प्रखंड परिसर में जिला सह संयोजक रूपा कुमारी की अध्यक्षता व प्रियंका कुमारी के संचालन में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए सीटू राज्य कमिटी सदस्य संजय पासवान ने कहा कि तीन हजार रूपए के मानदेय पर पोषण सखी की बहाली हुए चार साल हो गया है। लेकिन आजतक न इनका मानदेय बढ़ा और न ही ड्रेस कोड ही मिला है। कहा कि पोषणसखी को अभी तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का दर्जा तक नहीं दिया गया है। उन्होने पोषण सखी के लिए अलग से नियमावली बनाए जाने की मांग की। इस दौरान पोषणसखी की मांगों को लेकर स्थानीय विधायक व सांसद को ज्ञापन देने व आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया गया। बैठक में एसएफआई के नेता मुकेश कुमार यादव, ममता कुमारी, पूजा कुमारी, नसीदा खातून, गुड़िया देवी, नीलम शर्मा, निशा कुमारी, जयंती देवी, सुनीता देवी, किरण कुमारी, शिवानी यादव, सिमरन देवी, पिंकी कुमारी, कविता कुमारी, सारिका देवी, कविता कुमारी आदि शामिल थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons