तिलैया थाना में शांति समिति की बैठक सम्पन्न
कोडरमा। बकरीद पर्व को लेकर शुक्रवार को तिलैया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार ने किया। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों से कोविड के गाइडलाइन का पालन करते हुए शांति एवं सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की। वहीं उन्होंने लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की। मौके पर लोगों ने बकरीद के दिन विशेष तौर पर पुलिस की गश्ती, निर्बाध पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने की मांग की। जिस पर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों ने लोगों को सुविधा देने के लिए आश्वस्त किया।
ये थे उपस्थित
इस मौके पर तिलैया थाना प्रभारी द्वारिका राम, नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी कौशलेश कुमार, बीडीओ रोशमा डुंगडुंग के अलावे नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अनवारूल हक, झामुमो जिला सचिव कामेश्वर महतो, झामुमो नेता अशोक वर्णवाल, निवर्तमान वार्ड पार्षद मोहम्मद इशाक, घनश्याम तुरी, गुलाम जिलानी, सुधीर कुमार राम, प्रेम प्रकाश, राजेश यादव, अरशद खान, अरमान अंसारी भुनेश्वर यादव, नरेश प्रसाद गुप्ता, मुकेश शर्मा, संजय यादव, निवर्तमान वार्ड पार्षद बाल गोविंद मोदी समेत में कई लोग उपस्थित थे।