LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले को भेजा गया जेल

मोबाइल समेत नकदी बरामद

गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के नगवां स्थित मां टेलिकॉम का ताला तोड़कर विगत दिनों चोरी करने वाले आरोपी को गावां थाना पुलिस ने चोरी किए गए सामानों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बता दें कि उक्त दुकान में 13 अगस्त की देर रात चोरी की गयी थी। दूसरे दिन टेलिकॉम के संचालक विक्की बरनवाल के द्वारा गावां थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। हालांकि दुकान में सीसीटीवी कैमरा होने के कारण चोरी की वारदात कैमरे में कैद हो गई थी। मामले में गावां थाना पुलिस ने कुलदीप यादव को गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसके घर से छापेमारी कर चोरी किया गया 8 मोबाइल फोन, मोबाइल उपकरण समेत 53 हज़ार रुपए नकद राशि बरामद कर लिया। थाना प्रभारी सूरज कुमार ने कहा कि दुकान में चोरी के आरोप में कुलदीप को जेल भेज दिया गया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons