तिसरी थाना मे ंहुई शांति समिति की बैठक
- लोगों से की गई सोहार्दपूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाने की अपील
गिरिडीह। तिसरी थाना परिसर में मुहर्रम पर्व शांति पूर्वक व सौहार्द से मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक बीडीओ संतोष प्रजापति की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद ने कहा मुहर्रम पर्व शांति पूर्वक मनाए, पर्व में खलल पैदा करने वाला व अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। पुलिस उनलोगों पर कानूनी कार्रवाई करेगी। थाना प्रभारी पीकू प्रसाद ने मुखिया से अपील करते हुए कहा कि आपलोग भी पर्व को शांतिपूर्वक मनाने में सहयोग करे। किसी तरह की सूचना हो तो पुलिस को तुरंत दे मुहर्रम लाइसेंस के नियमो का पालन कर मनाए।
मौके पर बीडीओ संतोष प्रजापति, इम्ब्राहिम अंसारी, भाजपा सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव, हासिम अंसारी, चंदौरी मंडल अध्यक्ष रबिंद्र पंडित, सुनील साव, उपेंद्र साव, शमशेर आलम, सुनील साव, मो. फारूक, सत्तार सरपंच सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।