LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

माले सचिव की अगुवाई में हुई पार्टी की बैठक, संगठन विस्तार को लेकर हुई चर्चा

  • 28 जुलाई को मनाया जायेगा माले के संस्थापक शहीद कॉ. चारु मजूमदार का शहादत दिवस
  • गिरिडीह विधानसभा के हरेक बूथ पर होगा माले का ब्रांच: जिला सचिव

गिरिडीह। माले के जिला सचिव पुरण महतो की अगुवाई में परसाटांड़ पंचायत के हरिचक में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। बैठक में माले नेता राजेश यादव, राजेश सिन्हा सहित अन्य नेता मुख्य रुप से उपस्थित थे। वहीं बैठक का संचालन जिला कमिटी सदस्य प्रीति भाष्कर ने किया। बैठक में संगठन विस्तार को लेकर चर्चा की गई।

बैठक के दौरान सचिव पुरण महतो ने कहा कि हरेक बूथ पर ब्रांच हो, जो नए पुराने मेंबर है, उनको पार्टी के बारे में विस्तार से बताया जाए और एक एक इलाके में माले को मजबूत किया जाए। वहीं राज्य कमिटी सदस्य राजेश यादव ने कहा कि माले के संस्थापक शहीद कॉमरेड चारु मजूमदार की शहादत दिवस 28 जुलाई को बड़े स्तर पर मनाया जायेगा। कार्यक्रम के माध्यम से माले के विचारों को फैलाने के साथ नए पुराने सदस्यों को शपथ दिलाया जायेगा।

माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा व जिला कमिटी सदस्य प्रीति भास्कर ने कहा कि शहरी और मुफ़्फ़सील क्षेत्रो के अलावे पीरटांड़ में भी अपने अच्छे कमों के वजह से माले का तेजी से विस्तार हो रहा है। माले के सदस्यों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बताया कि लगभग 30 जगहों पर ब्रांच के लिए तैयारी हो गई है एक महीने के अंदर लगभग 50 ब्रांच की संभावना है। श्री सिन्हा ने कहा कि औद्योगिक इलाको में खेत, नदी, तालाब, कुंआ बर्बाद हो गए है। इनके दोषियों को ग्रामीणों के द्वारा आंदोलन के जरिये उस एरिया का डेभलप का डिमांड करेंगे।

बैठक में सनातन साहूं, सोनु रवानी, नाशीर शेख, रंजीत यादव, निशान्त भाष्कर, मो. इफ्तिखार, एकलब्य उजाला, असगर अली, मनोज कुमार सिन्हा, राजकिशोर, मो. शमीम, इकराम अंसारी, माली, राजू सिंह, मो. नोसाद, अमर प्रेम सहाय, सोनू राम, आफताब, मज़बूल मालिक सहितअन्य सदस्य उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons