LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

शांति समिति की बैठक में सादे समारोह के साथ दुर्गा पूजा मनाने का निर्देश

  • पंडाल में आने वाले भक्तों को मास्क व सोशल डिस्टेंस का करना होगा पालन

गिरिडीह। दुर्गा पूजा शांति पूवर्क एवं कोविड गाइडलाइन के नियमों का पालन कर मनाने को लेकर तिसरी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ संतोष प्रजापति ने की। बैठक में सीओ असीम बाड़ा, थाना प्रभारी पीकू प्रसाद के अलावे कई पंचायत से समाजसेवी, राजनीतिक एवं दोनों समुदाय के लोगों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान थाना प्रभारी पिकु प्रसाद ने कहा कि दुर्गा पूजा त्योहार में डीजे, साज सज्जा, तोरण, लाइटिंग व थीम पंडाल आदि पर प्रतिबंधित रहेगा। कहा कि सिर्फ सादे समारोह में पूजा अर्चना की जायेगी। मेला, जुलूस, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी नहीं किया जाएगा। पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा।


मौके पर मनोज यादव, सुनील साव, रवींद्र पंडित, समाजसेवी इंब्रहीम मियां, संतोष यादव, रामकुमार रावत, हरी साह, जय नारायण यादव समेत कई उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons