मिलाद उल नबी पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
- मुस्लिम सामाज के लोगों ने स्वयं लगाया जुलुश में डीजे व बाइक के इस्तेमाल पर रोक
गिरिडीह। ईद मिलाद उल नबी पर्व को शांतिपूर्वक मानने को लेकर शुक्रवार को गिरिडीह के कई थानों में बैठक हुई। जिले के नगर समेत अलग अलग थानों में हुए बैठक के दौरान मुस्लिम समुदाय के कई बुद्धिजीवी शामिल हुए। नगर थाना में हुए बैठक में थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी के साथ मुस्लिम समुदाय के सईद अख्तर, इरशाद अहमद वारसी, वार्ड पार्षद सैफ अली गुड्डू, बुलंद अख्तर, आसिफ, शमीम अख्तर, गुलाम सरवर नवाब, महमूद अली खान लड्डू, युनुष खान, आफताब, साजिद अख्तर, रितेश पांडेय समेत कई बुद्धिजीवी शामिल हुए और थानेदारों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए कई पाबंदी पैगम्बर मोहम्मद साहेब के जन्मोत्सव के पर्व मिलाद उल नबी के पर्व पर मुस्लिम कमिटी ने लगाया है।
कहा कि आठ साल पहले हुए दर्दनाक घटना ने एक कलंक पूरे जिले को दिया था। लिहाजा, अब मुस्लिम कमिटी काफी विचार कर ये निर्णय ली है की पर्व के दिन मिलाद उल नबी के जुलुश में कोई बाइक शामिल नही होगा। जबकि जुलुस में डीजे के इस्तेमाल पर भी रोक रहेगा, इसके बाद भी किसी और के द्वारा डीजे के इस्तेमाल किया जाता है तो स्थानीय पुलिस के द्वारा वैसे लोगो के खिलाफ कारवाई की जाएगी। क्योंकि तंजीम अहले सुन्नत ने पहले ही डीजे कर पाबंदी लगाने का प्रस्ताव दे रखा है। इतना ही नहीं जो भी नारे पर्व के दिन लगाए जाएंगे, वो मुस्लिम कमिटी तंजीम अहले सुन्नत की और से मुस्लिम समुदाय के लोगों को दिया जाएगा।