निर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई देने पहुंचे गिरिडीह पहुंचे पुलिस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष, हेमंत सरकार पर वादाखिलाफी का लगाया आरोप
गिरिडीहः
पुलिस एसोसिएशन का चुनाव संपन्न होने के बाद निर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई देने मंगलवार को एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह गिरिडीह पहुंचे। तो गिरिडीह नगर थाना में प्रांतीय अध्यक्ष का स्वागत भी एसोसिएशन के गिरिडीह शाखा के प्रतिनिधियों ने बुके देकर और माला पहनाकर पूरे गर्मजोशी के साथ किया। इस दौरान गिरिडीह शाखा के निर्वाचित प्रतिनिधियों में नगर थाना प्रभारी सह अध्यक्ष रामनारायण चाौधरी, सचिव जीतेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष सतेन्द्र पासवान, कोषाध्यक्ष अरविंद पाठक और संयुक्त सचिव सकीला बाॅस्के के साथ एसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे। एसोसिएशन के गिरिडीह शाखा के सदस्यों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में प्रांतीय अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह ने कहा कि पिछले कई सालों से गिरिडीह में पुलिस क्लब की समस्या अब भी बना हुआ है। इसके निर्माण को लेकर कोई पहल नहीं हुआ। जबकि पुलिस क्लब के अध्यक्ष एसपी होते है तो यह पहल पहले ही होना चाहिए था। ऐसे में अब एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों वे यही कहेगें कि इसके निर्माण को लेकर एसपी स्तर पर वार्ता किया जाएं। क्योंकि न्यू पुलिस लाईन में क्लब निर्माण के लिए काफी जगह है। बातचीत के क्रम में प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि एमसीपी की परेशानी पिछले पांच सालों से बनी हुई थी। लेकिन एसोसिएशन के पहल पर हाई कोर्ट ने इसे सरकार और पुलिस मुख्यालय की लापरवाही माना और दूर करने के प्रति गंभीरता दिखाया।
एक सवाल के जवाब में प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि जिला स्तर पर होने वाले तबादलों में पारदर्शिता होना चाहिए। क्योंकि बगैर प्रशिक्षण के किसी को थाना प्रभारी बना देना पुलिस मैन्अुल के नियमों का उल्लघंन है। इसे भी अधिक जरुरी है कि एएसआई और एसआई के प्रमोशन उसी कैटेगरी में हो। और प्रमोशन में बाधा अब भी बना हुआ है।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रांतीय अध्यक्ष ने इशारों में हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में ही पुलिस को मिलने वाले क्षतिपूर्ति को बहाल करने का वादा किया गया था। लेकिन दो साल बीत चुके है। और अब तक सरकार की और से इसे पूरा नहीं किया गया। अब नो जनवरी को बैठक में इस वादाखिलाफी के विरोध में आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। पुराने पेंशन नीति को बहाल किए जाने पर केन्द्र सरकार का हवाला देते हुए प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि जब केन्द्र सरकार इसे लागू करेगी। तो राज्य सरकार स्तर पर यह स्वतः लागू हो जाएगा। इधर प्रांतीय अध्यक्ष के साथ धनबाद शाखा के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, गिरिडीह मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम, एसआई श्रीकांत ओझा, सूर्य कुमार राम, साइबर थाना प्रभारी सुरेश मंडल समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।