देशव्यापी गांव यात्रा अभियान को सफल बनाने को लेकर माले के आरवाईए की बैठक
- 10-11 सितंबर को झारखंड के नीलांबर-पीताम्बर नगर में होगा सम्मलेन का आयोजन
गिरिडीह। अग्निपथ भर्ती योजना वापस लेने और देश की आज़ादी, संविधान, लोकतंत्र व भाईचारे के खिलाफ नफरत फैलाने के विरोध में आहूत देशव्यापी गांव यात्रा अभियान को सफल बनाने को लेकर माले के आरवाईए की बैठक हुई। बैठक के दौरान गिरिडीह विधानसभा के सिकदार डीह पंचायत में नासिर शेख के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया !
बैठक के दौरान बताया गया कि आरवाईए का राष्ट्रीय सम्मेलन आगामी 10-11 सितंबर को झारखंड के नीलांबर-पीताम्बर नगर, डाल्टेनगंज में होना है। इसी क्रम में आरवाईए देशव्यापी गाँव यात्रा अभियान चला रही है। मौके पर अभियान के तहत सिकदारडीह पंचायत के युवाओं को आरवाईए से जोड़ा गया।
मौके पर मुख्य रूप से आरवाईए के राज्य उपाध्यक्ष अखिलेश राज, जिला सचिव अशोक मिस्त्री, जिला उपाध्यक्ष प्रीति भास्कर, मनीष कुमार वर्मा, दीपक वर्मा, उमेश वर्मा, नौशाद शेख, शुभम अंसारी, मोहम्मद आफताब, नसीब मिर्जा, मोहन राय, विशाल राय, सब्बीर मिर्जा, कलंदर खान, नय्यर आलम, इसरार आलम, नौशाद शेख, सुभान अंसारी आदि उपस्थित थे।