LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

4 व 5 सितंबर को होने वाले जिला सम्मेलन को लेकर जैन धर्मशाला में हुई माले की बैठक

  • सरिया प्रखंड कमिटी से बैठक में शामिल होने के लिए चुने गये 30 प्रतिनिधि

गिरिडीह। आगामी 4 व 5 सितंबर को होने वाले जिला सम्मेलन को लेकर सरिया जैन धर्मशाला में भाकपा माले की प्रखंड स्तरीय कमेटी की एक बैठक रखी गई। यह बैठक भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य सह जमुआ विधानसभा प्रभारी अशोक पासवान के देख-रेख में संपर्ण हुई। जिसमें जिला सम्मेलन को लेकर चर्चा की गई। साथ ही सरिया प्रखंड से जिला सम्मेलन में जाने के लिए 40 लोगों के नामों का प्रस्ताव आया। जिसमें से 30 लोगों का नामांकन प्रस्ताव पत्र पारित कर जिला सम्मेलन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर कहा गया।


संवैधानिक बैठक के तहत चयन किये गये प्रतिनिधियों में विजय सिंह, सुदामा राम, धनेश्वर पासवान, महानंद सिंह, रामा सिंह, रामविलास पासवान, मुरली रविदास, जिम्मी चौरसिया, गोविंद महत्व, लक्ष्मण प्रसाद मंडल, कुश कुमार, केदार मंडल, बलदेव महतो, अमृत शर्मा, महेंद्र मंडल, सोनू पांडेय, उर्मिला मांझी, रामजी राणा, लाल मोहम्मद, नागेश्वर प्रसाद स्वर्णकार, कालेश्वर यादव, प्रमोद कुमार, टेकलाल मांझी, सुरेश कुमार साहू, अमन कुमार पांडेय, शुभम मिश्रा, दामोदर महतो, कमल साहू, सिराजुद्दीन, कामेश्वर यादव थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons