LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सीकदारडीह पंचायत में हुई माले की बैठक

  • लोगों ने मूलभुत समस्याओं से कराया अवगत
  • मूलभुत समस्याओं के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि जिम्मेवार: राजेश सिन्हा

गिरिडीह। सदर प्रखंड के सिकदारडीह में माले की एक बैठक हुई। बैठक में माले नेता सह गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा शामिल हुए। बैठक की अगुवाई कर रही सोनिया खातून, सबनम प्रवीण, अब्दा खातून, तरन्नुम खातून ने बताया कि इस क्षेत्र में पानी पीने के लिए चापानल आधा किलोमीटर दूर है। गरीबों को आवास नही मिल रहा है। राशन के लिए वर्ष 2017 में आवेदन दिया हुआ। लेकिन अब तक राशन कार्ड नही है। ऐसा हरेक गांव मंे होगा लेकिन कोई आवाज उठाने वाले कोई नही है जनप्रतिनिधि सरकारी पैसे को बंदरबांट कर रहे है। कोई जाँच नही होता है, ऊपर से लेकर नीचे लचर व्यवस्था है।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों के आवास पर देंगे धरना

बैठक के दौरान माले नेता श्री सिन्हा ने कहा कि जल्द ही सबसे पहले लोकल जनप्रतिनिधि के आवास पर धरना में बैठेंगे। क्योंकि सबसे पहला दोषी वही है, उसके बाद संबंधित कार्यालय को घेरा जाएगा। श्री सिन्हा ने कहा कि पहले रघुवर दास की सरकार थी। उन्होंने जिस गलती को किया है हेमंत सरकार भी उसी नख्शे कदम पर चल रही है। कहा कि जनता को माले को अपनाना चाहिए, क्योंकि माले ही एक चुकिं यही राजनीतिक पार्टी है जो जनता के हक अधिकार की लड़ाई करती है बाकि राजनीतिक पार्टी चुनाव के एक महीने पहले क्षेत्र में घूमने शुरू करती है,इसलिए अब विचार बदलिए और लाल झंडे को अपनाइये, माले के अगुआ साथी मनीष वर्मा और तुलसी राणा पचम्बा क्षेत्रो में लगातार लगे है,ताकि जनता को परेशानी नही हो।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons