पीरटांड़ के जमुआ गांव में हुई माले की बैठक, ग्रामिणों ने ग्रहण की माले की सदस्यता
- पीरटांड़ प्रखं डमें माले चलायेगी सदस्यता अभियान: राजेश सिन्हा
गिरिडीह। पीरटांड़ क्षेत्र के नवाडीह पंचायत के जमुआ गांव में रविवार को माले की एक बैठक हुई। जिसमें काफी संख्या में ग्रामिण शामिल हुए। बैठक में माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा की उपस्थिति में ग्रामीणों ने माले का दामन थामाते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बैठक के दौरान घनश्याम यादव को सचिव बनाया गया। वहीं अजय यादव, राजेश राम, राजदेव यादव, ऋषभ यादव, आनंद यादव, सदानंद यादव, कहैया तुरी, अर्जुन राय, प्रीतम राय, वितलु राय, ईश्वर राय सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।
बैठक के दौरान माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि पीरटांड़ में सरकारी योजना की लूट मची हुई है। माले अब सबका पोल खोलने का कार्य करेगी। कहा कि वोट के समय नेता जगह जगह नजर आते है, और फिर पांच साल के लिए गायब हो जाते है। इसलिए सड़क, बिजली, शिक्षा, पेयजल, सरकारी योजना की भारी कमी है। सरकारी योजना आती भी है तो लूट हो जाती है। कहा कि हरेक घर को जोड़ने के लिए पूरे पीरटांड़ में अभियान चलाया जायेगा।
विदित हो कि बीते दिनों जमुआ नवाडीह के घनश्याम यादव का फैक्ट्री में काम करते समय दुर्घटना के दौरान पैर कट गया था। जिसे मुआवजा दिलाने के लिए माले नेता आवाज उठाई और नियमानुसार मुआवजा दिलाने का भी काम किया था। जिसे देखकर ग्रामीण प्रभावित हुए और बैठक कर माले के कार्य को बढ़ाने की शपथ ली।