झारखंड मुक्ति मोर्चा का 50वां स्थापना दिवस मनाने को लेकर झामुमो कार्यालय में हुई बैठक
- सदर व गांडेय विधायक सहित प्रखंड स्तर के पदाधिकारी हुए शामिल
- कार्यकर्ताओं को स्थापना समारोह को सफल बनाने को लेकर दिए गए कई आवश्यक दिशा निर्देश
- समारोह के दौरान झारखंड अलग राज्य के आंदोलनकारियों को भी किया जायेगा सम्मानित : विधायक
गिरिडीह। झामुमो 50वें स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर सोमवार को झामुमो जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई। बैठक का संचालन जिला सचिव महालाल सोरेन ने की। वहीं बतौर मुख्यअतिथि सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू व गांडेय विधायक सरफराज अहमद उपस्थित थे। बैठक के दौरान गिरिडीह में झामुमो के 50वें स्थापना दिवस को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई और कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक श्री सोनू ने कहा कि झामुमो का गिरिडीह जिला में स्थापना का 50वाँ वर्ष मनाया जाना है। इस बार सभी प्रखंडों को ज्यादा से ज्यादा मेहनत कर सभी पंचायतों में सभी के घर जाकर 04 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित करना है और 50वाँ स्वर्ण वर्ष को ऐतिहासिक बनाना है। कहा ि कइस दौरान कार्यकर्ता मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन द्वारा किये जा रहे कार्यो को भी जनता तक पहुचाने का काम करेंगे। वहीं विधायक डॉ० अहमद ने कहा कि गांडेय से हर बार की तरह इस बार भी बड़े हुजूम में जनता निकलेगी और आने वाले स्वर्ण वर्ष 50वाँ स्थापना दिवस को सफल बनाएगी।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि गिरिडीह जिला में झामुमो जिला समिति अपना 50वाँ स्थापना दिवस मना रही है और व्यापक रूप में इसकी तैयारी की जा रही है। इस बार झंडा मैदान में ऐतिहासिक भीड़ जुटने की उम्मीद है और शहर के हर चौक चौराहों को सजाया जाएगा।कहा कि संभवतः कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का आगमन होगा। कहा कि कार्यक्रम के दौरान झारखंड अलग राज्य के आंदोलनकारियों को भी सम्मान दिया जायेग।
बैठक में पूर्व विधायक प्रो० जयप्रकाश वर्मा, निज़ामुद्दीन अंसारी, ज्योतिंद्र प्रसाद के अलावे अजित कुमार पप्पू, शहनवाज अंसारी, प्रदीप हाजरा, दिलीप मंडल, रॉकी सिंह, अभय सिंह, सुमन सिन्हा, पवन सिंह, राकेश रंजन, हीरालाल महतो, मो ज़ाकिर, प्रमिला मेहरा, गीता हाजरा, सोनी चौरसिया सहित कई जिले के सभी प्रखंडो से आए प्रखंड स्तर के पदाधिकारी उपस्थित थे।