मारवाड़ी सम्मेलन के गिरिडीह शाखा की बैठक संपन्न, नई कमेटी का हुआ गठन
गिरिडीहः
मारवाड़ी सम्मेलन के गिरिडीह शाखा की बैठक गुरुवार को शहर के श्याम सेवा समिति मंदिर में हुआ। कई महत्पूर्ण मुद्दों पर चर्चा और निर्णय के बीच हुए सम्मेलन के गिरिडीह शाखा की बैठक में पहले नई कमेटी का पुर्नगठन हुआ। जिसमें साल 2023-24 के नए सत्र के लिए चाटेर्ड एकांउटेड श्रवण केडिया को अध्यक्ष मनोनित किया गया। तो उपाध्यक्ष शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डा. सज्जन डोकानिया बनाएं गए। जबकि दिनेश खेतान को सचिव, संयुक्त सचिव बांके बिहारी शर्मा को मनोनित किया गया। चाटेर्ड एकांउटेड विकास खेतान को ही कोषाध्यक्ष बनाया गया। इस दौरान सम्मेलन के गिरिडीह शाखा के इस बैठक मंे प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रमंडलीय उपाध्यक्ष अशोक जैन पांडेय, सम्मेलन के संरक्षक सुरेश जालान भी शामिल हुए। मौके पर प्रमंडलीय उपाध्यक्ष अशोक जैन पांडेय ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने पर बल दिया गया।

और कहा कि शिक्षा के साथ स्वास्थ के क्षेत्र को विकसित करने के लिए युवाओं को आगे आने की जरुरत है। कहा कि बढ़ते सड़क हादसे के कारण अब जिले में ट्रामा संेटर के निर्माण की जरुरत महसूस होने लगी है। और इसके लिए मारवाड़ी सम्मेलन की और हर स्तर पर पहल किया जाएगा। इधर बैठक में सुनील मोदी, राजेन्द्र भरतिया, ध्रुव सोंथालिया, प्रदीप डालमिया, राजीव शर्मा, राजेश छापरिया, सतीश केडिया, प्रवीण बगेड़िया, शंभू जैन समेत मारवाड़ी सम्मेलन के कई सदस्य बैठक में मौजूद थे।