LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

  • दो पहिया वाहन चालकों का हेलमेट व मास्क की होगी चेकिंग

कोडरमा। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने दो पहिया वाहनों का विशेष रुप से हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग के साथ-साथ मास्क चेकिंग करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि हिट एंड रन मामलों को यथाशीघ्र निस्पादन करते हुए मुआवजा की राशि ससमय दिया जाये। सड़क सुरक्षा जागरुकता में और तेजी लाएं।

इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी ने उपायुक्त को बताया कि गैराज संचालकों द्वारा सड़क का अतिक्रमण करते हुए गाड़ी लगाने से सड़क सुरक्षा बाधित होती है। इस मामले में उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क के किनारे खड़ी करने वाले गाड़ियों का जांच करते हुए सख्त कार्रवाई करें। साथ ही गैरेज संचालक के साथ-साथ वाहन मलिकों पर भी धारा 133 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी एवं सड़क सुरक्षा दल को कोडरमा जिला के विभिन्न शहरों के सड़क किनारे खाली जगहों का चिन्हित करके पार्क व सौंदर्यकरण करने की बात कही। कहा कि सड़क किनारे अवस्थित जिन दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण किया जाता है, उनको चिन्हित करते हुए उन कार्रवाई करें।

बैठक में उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार, सिविल सर्जन डॉ डीपी सक्सेना, जिला शिक्षा पदाधिकारी अलका जायसवाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी व सड़क सुरक्षा दल के सदस्य मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons