LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक संपन्न

कोडरमा। कोडरमा समाहरणालय सभागार में बुधवार को जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक आयोजित की गयी। उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तिलैया डैम सौन्दर्यीकरण से संबंधित योजनाओं के साथ-साथ अन्य स्थानीय पर्यटन स्थलों को विकसित करने हेतु नये योजनाओं पर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया। उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि तिलैया डैम नेशनल हाइवे के किनारे होने के कारण यहां से गुजरने वाले लोग आकर्षित होंगे। पर्यटकों के लिए हर जरुरी सुविधा बहाल करने पर जोर दिया जायेगा। तिलैया डैम की सुंदरता को चार चांद लगाने के लिए वॉच टावर, आर्कषक मुख्य द्वार, सिटिंग चेयर, पेयजल, शौचालय इत्यादि की व्यवस्था सुसज्जित तरीके से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पर्यटक के क्षेत्र में विकास करने के लिए चंचला थाम, घोड़सिमर मंदिर व वृंदहा जलप्रपात का भी चयन किया गया है। बैठक में चंदवारा प्रखंड के पूतो स्थित मंदिर व जयनगर प्रखंड के खरियोडीह स्थित मंदिर को पर्यटन के क्षेत्र में विकास करने को लेकर विचार-विर्मश किया गया।

सांसद सहित अन्य लोग थे उपस्थित

मौके पर सांसद अन्नपूर्ण देवी, वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा, निदेशक डीआरडीए नेलसम एयोन बागे, जिला योजना पदाधिकारी राम निवास यादव, जिला परिवहन पदाधिकारी भगीरथ प्रसाद, कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पेयजल व स्वच्छता विभाग व सांसद प्रतिनिधि चंदवारा राजकुमार यादव, विधायक प्रतिनिधि राज किशोर, वृंदा कला संस्कृति समिति के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार, सचिव अरुण सूद, कोडरमा जिला होटल संघ के अध्यक्ष नवनीत कुमार उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons