ईद को लेकर तिलैया थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक
- बैठक में बिजली, पानी का मुद्दा छाया रहा
कोडरमा। कोडरमा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तिलैया थाना परिसर में ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कोडरमा सीओ अनिल कुमार ने की। मौके पर तिलैया थाना प्रभारी मौजूद रहे। इस दौरान उपस्थित लोगों ने बिजली, पानी जैसे समस्याओं का मुद्दा उठाया जिस पर सीओ ने संज्ञान लेते हुए इससे संबंधित पदाधिकारियों से बात करने की बात कही।
बैठक के दौरान थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि तिलैया थाना क्षेत्र में पड़ने वाले ईदगाह और सभी मस्जिदों में नमाज के वक्त पुलिस के जवान और पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। कहा कि मस्जिदों और ईदगाहो में ईद की नमाज अदा करने वाले नमाजियों को किसी भी तरह का कोई भी कठिनाई न हो। वहीं इसके अलावा उपस्थित पदाधिकारियों ने लोगांे से अपील करते हुए कहा कि ईद खुशी का त्यौहार है जो मुस्लिम 30 दिनों तक रोजा रखने के बाद ईद की नमाज पढ़ते है और अपने दुवाओ में देश के खुशहाली के लिए दुआ मांगते है। ऐसे में चाहिए कि हम सभी को मिलजुल कर त्यौहार को मनाये ओर खुशियां को आपस मे बाटें।
बैठक में एसआई आनंद कुमार, एसआइ लव कुमार, कांग्रेस नेता राम लखन पासवान, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह, गुलाम जिलानी, निवर्तमान वार्ड पार्षद नीलू सिंह, बालगोविंद मोदी, घनश्याम तुरी, गंदोरी रजक, समीम आलम, अरसद खान, मो. सद्दाम उपस्थित थे।