आर्मी की परीक्षा आयोजित कराने की मांग को लेकर मेडिकल पास अभ्यर्थियों ने की बैठक
- कहा बार बार परीक्षा की तिथि स्थगीत होने से टूट रहा है मनोबल
गिरिडीह। डिफेंस में जाने को लेकर लगातार तैयारी कर रहें युवाओं ने सोमवार को आर्मी का एग्जाम करवाने की मांगा को लेकर बैठक की। बैठक के दौरान बताया गया कि वर्ष 2020 में आर्मी में भर्ती को लेकर आवेदन आया था। आवेदन भरने के बाद 10 मार्च 2021 से शारीरिक परीक्षा शुरू हुई। इसके बाद मेडिकल भी हुई पर अब तक परीक्षा की तिथि की घोषणा नही की गई है। बताया कि मेडिकल की परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी लेखन परीक्षा की तिथि को बार-बार स्थगीत किये जाने से निराश हो गये है। बैठक के बाद अभ्यर्थियों ने जल्द से जल्द परीक्षा आयोजित कराने की मांग की।
बैठक में अभिजीत मिश्रा, सोनू सिंह, मुस्तफा अंसारी, हिमांशु शंखर, रूपेश देव, अभिवेक कुमार, निस्सार अंसारी, रंधीर कुमार राय, राजकुमार यादव, सोनू यादव, मो. कैफ सहित काफी संख्या में अभ्यर्थी मौजूद थे।
Please follow and like us: