सतगावां थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक
शांति पूर्ण वातावरण में आपसी प्रेम सौहार्द के साथ त्योहार मनाने का किया आग्रह
कोडरमा। सतगावां थाना परिसर में रामनवमी पर्व, रमजान और चैती छठ पर्व को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी बैधनाथ उरांव की अध्यक्षता में शान्ति समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि सतगावां तथा विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि एव गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए। बैठक में कोरोना महामारी को देखते हुए इस वर्ष भी रमजान, रामनवमी पर्व एवं छठ पूजा शांति पूर्ण वातावरण में आपसी प्रेम सौहार्द के साथ मनाने एवं सरकार के द्वारा कोविड-19 के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने का संकल्प लिया गया। वहीं थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि रमजान रामनवमी एवं छठ पूजा शांति पूर्ण कोरोना महामारी को देखते हुए मनाए।
बैठक में जिला परिषद सदस्य सतगावां भुवनेश्वर राम, सांसद प्रतिनिधि विनोद यादव, मनोज चैधरी, पुर्व विधायक प्रतिनिधि अनिल यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि बब्लु सिंह, युवा मंडल अध्यक्ष राम बचन कुमार, खुट्टा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मथुरा प्रसाद यादव, माधोपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सुनील सिंह, राजावर मुखिया परमेश्वर प्रसाद शर्मा, लालदेव प्रसाद यादव, मोहम्मद इरशाद अहमद, दामोदर सिंह आदि लोग उपस्थित थे।