प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने किया पीसीभी टीकाकरण का उद्घाटन
न्युमोकोकल बीमारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण सबसे प्रभावी व किफायती
कोडरमा। प्राथमिक स्वास्थ केंद्र झुमरी तिलैया में गुरूवार को पीसीभी टीकाकरण का उद्घाटन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कोडरमा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार ने पीसीभी टीकाकरण का उद्घाटन फिता काटकर किया। उद्घाटन के साथ ही न्यूमोकोकल कंजूगेट वैक्सीन को नियमित टीकाकरण में शामिल कर दिया गया। डॉक्टर कुमार द्वारा बताया गया कि दो साल से छोटे बच्चों में न्युमोकोकल बीमारी का खतरा रहता है। जिसका मुख्य लक्षण खांसी, पसलियों का चलना, सांस लेने में दिक्कत, फेफड़ों मे सूजन आना एवं पानी भर जाना है। पीसीभी टीकाकरण न केवल इससे शिशु का रक्षा करेगा, बल्कि जीवाणु के फैलाव को रोककर समुदाय में अन्य लोगों मे न्यूमोकोकल बीमारी के खतरे को भी कम करेगा। साधारण शब्दों में पीसीभी निमोनिया का जीवन रक्षक डोज है। न्युमोकोकल बीमारी रोकने के लिए टीकाकरण सबसे किफायती और प्रभावित तरीका है। डॉक्टर कुमार द्वारा पांच शिशुओं को यह वैक्सीन प्रदान किया गया। इस मौके पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक मोहम्मद मोनजीर हसन, कोल्डचेन हैंडल रंजन कुमार सिंह, एएनएम पूनम कुमारी और मीना कुमारी व अन्य मौजूद थे।