गिरिडीह रोटरी कपल ने लगाया सलूजा गोल्ड फैक्ट्री में चिकित्सा शिविर
गिरिडीहः
गिरिडीह रोटरी कपल की और से शनिवार को औद्योगिक क्षेत्र के महतोडीह स्थित सलूजा गोल्ड फैक्ट्री में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। रोटरी कपल के चिकित्सा शिविर का नेत्तृव वैभव शाहाबादी कर रहे थे। तो रोटरी कपल के शिविर में शहर के नेत्र चिकित्सक डा. वीरेन्द्र कुमार ने महतोडीह गांव के सैकड़ो ग्रामीणों के आंख का जांच किया। और मरीजों को उचित सलाह देते हुए जरुरत के अनुसार चश्मा लगाने की बात कही। मौके पर महतोडीह समेत सलूजा गोल्ड फैक्ट्री के ही 96 मजदूरों का भी जांच किया गया।

जबकि रोटरी कपल की और से ग्रामीणों और फैक्ट्री मजदूरों को दवा भी वितरण किया गया। शिविर में रोटरी कपल के सदस्यों में प्रोजेक्टर चैयरमेन तरनजीत सिंह सलूजा उर्फ बंटी के साथ क्लब के सिद्धार्थ गौरीसरिया, निखिल डोकानिया, अनित खंडेलवाल, विकास जैन सतविंदर सिंह सलूजा और जोरावर सलूजा ने महत्पूर्ण भूमिका निभाया।