मायमं ने किया मधुमेह व रक्तचाप शिविर का हुआ आयोजन
समय पर जागरूकता से ही मधुमेह पर प्राप्त किया जा सकता है विजय: संदीप
कोडरमा। मारवाड़ी युवा मंच झुमरी तिलैया शाखा परिवार द्वारा बुधवार की सुबह शहर के ब्लॉक रोड स्थित चिल्ड्रन पार्क में सुबह मॉर्निंग वॉक एवं योगा के लिए आने वाले लगभग 4 दर्जन महिला एवं पुरुषों के बीच मधुमेह ,रक्तचाप एवं वजन की जांच की गई। मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष संदीप हिसारिया ने कहा कि आज के भाग-दौड़ भरे जीवन के कारण लोग मधुमेह एवं रक्तचाप के शिकार हो रहे हैं। कहा कि समय पर जागरूकता से ही मधुमेह पर विजय पाया जा सकता है, क्योंकि जब शरीर में इंसुलिन बनना बंद हो जाता है तो ही इस भयानक बीमारी से लोग ग्रस्त हो जाते हैं। इससे बचने के लिए अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
कार्यक्रम के परियोजना निदेशक मनोज पिलानिया एवं विपुल चैधरी ने कहा कि मंच का उद्देश्य समाज सेवा है और इसी उद्देश्य के कारण यह शिविर का आयोजन किया गया है। बताया कि आज चिल्ड्रंस पार्क में हेल्थ क्लब के सदस्यों एवं अन्य लोगों के बीच यह जांच की गई है और आगे भी अलग-अलग स्थानों का चयन कर इस तरह के शिविर का आयोजन किया जायेगा।
मौके पर टेक्नीशियन वीरेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष रितेश दुग्गड, प्रदीप हिसारिया ,संजय अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, महेश दारूका, डॉ उपेंद्र भदानी, डॉ विकास चंद्र, जयकांत कौनटेय, पवन पांडे, रिंकू सिह, बंटी सिंह ,अविनाश सेठ, देव सिंगार सिंह, सुनीता सेठ के साथ मंच के पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।