LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

सुहाग के लंबी आयु की कामना के पर्व करवा चाौथ की पूजा को लेकर गिरिडीह की सुहागिनों में दिखा उत्साह

दिन भर निर्जला उपवास और देर शाम पति का चेहरा देख सुहागिनों ने तोड़ा उपवास

गिरिडीहः
पति के लंबी आयु की कामना लिए सुहागिनों ने बुधवार को गिरिडीह में करवा चाौथ की पूजा-अर्चना पूरे उत्साह के साथ की। हालांकि कोरोना को देखते हुए सुहागिनों ने इस साल करवा चाौथ की पूजा शहर के दो स्थानों में किया था। जिसे एक पूजा स्थल में अधिक भीड़ नहीं जुटे। शहर के कचहरी रोड में जहां कर्मवीर सलूजा के घर पर कई सुहागिनें जुटी। वहीं पूजा-अर्चना को लेकर सुहागिनों में उत्साह भी दिखा। पर्व की मान्यता के अनुसार सोलह श्रृंगार धारण कर सुहागिनों ने माता करवा की उपासना की। अहले सुबह उठकर जहां सास के हाथों सरगी ली। और निर्जला उपवास रखकर दिन में पूजा की तैयारी करते हुए सुहागिनों ने पूजा की थाली सजाई। तो शाम ढलते ही सुहागिनों की टोली कर्मवीर सलूजा के आवास पर जुटी।

इस दौरान सुहागिनों का उत्साह देखते ही बन रहा था। खास तौर पर नवविवाहिताओं में करवा चाौथ की पूजा को लेकर अधिक उत्साह बना हुआ था। मौके पर करवा चाौथ की पूजा में जस्मीत सलूजा, सोनिया वाधवा, ईशा वाधवा, शालू सलूजा, आस्था सलूजा, हरप्रीत सलूजा, अमिता छाबड़ा, केतकी सलूजा, शिप्रा सलूजा, जसबीर सलूजा समेत कई सुहागिन शामिल हुई। शाम ढलते ही सुहागिनों ने शुभ मुर्हुत के साथ माता करवा की पूजा-अर्चना शुरु की। करवा चाौथ के पांरपरिक गीतों के बीच सुहागिनों ने धूप-द्वीप अगरबत्ती और फल-फूल से माता करवा का आह्वान करते हुए पति के लंबी आयु की कामना की। करवा चाौथ के विधी-विधान को पूरा करने के बाद देर रात चांद निकलने और छलनी में पति का चेहरा देख सुहागिनों ने सुहाग के लंबी आयु की कामना के त्योहार को पूरा किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons